"छठा तीसरा बारह बैठा वक्त घात वो करता है,
उलटा सीधा कैसे भी हो नहीं किसी से डरता है,
कथनी का घर दूजा होता करे दिखावा तीजा है,
चौथा मन में रख कर चलता समय का यही नतीजा है,
पंचम हँसे हँसावे सबको छठा गुप्त मर जाता है,
और सातवा बहिन को भोगे बात बदल डर जाता है,
अष्टम झूठा और फरेबी नवम् फिसलता किस्मत से,
दसवा राज भोग से पूरा हुकुम चलावे दस्तखत से,
भाव ग्यारह में जब जाता बड़ी बुआ बन जाता है,
यारो बुध का रूप यही है क्या से क्या कर जाता है."
अर्थ :-
बुध जब छठे भाव में हो तो मीठा बनकर लूटने में माहिर होता है,तीसरे भाव में हो तो बाते बनाने में माहिर होता है,वक्री हो या मार्गी हो वह अपनी आदत को नहीं बदलता है,बात बनाने के साथ बातो के रूप में ही वह धनवान होता है जब बुध का स्थान दूसरे भाव में हो,तीजा अपने को बात वाला बनकर दिखाने में माहिर होता है कानूनी रूप से बातो को करता है,चौथा कही हुई बात को मन में रखकर चलने वाला होता है और जो बात मन में रखकर चलता है उस बात की एवज में कब घात कर दे कोई पता नहीं होता है,माता से भी बनिया व्यवहार कर सकता है,हंसी करके मखौल करके चुटकुले सुनाकर लूटने में पंचम को माना जाता है,छठा तो मीठा होता ही है,सातवा अगर स्त्री है तो उसे भाई जैसे पुरुष के साथ और पुरुष है तो बहिन जैसी स्त्री के साथ घराने बनाकर रहने में कोई संकोच नहीं होता है,आठवा जो भी कहेगा वह सौ में एक ही सच्ची होगी,नवा कब भाग्य को एन वक्त पर पलट दे कोई पता नहीं होता है दसवा हुकुम देकर काम करवाने वाला होता है ग्यारहवा भाई की औलाद को प्यार देने वाला होता है.
उलटा सीधा कैसे भी हो नहीं किसी से डरता है,
कथनी का घर दूजा होता करे दिखावा तीजा है,
चौथा मन में रख कर चलता समय का यही नतीजा है,
पंचम हँसे हँसावे सबको छठा गुप्त मर जाता है,
और सातवा बहिन को भोगे बात बदल डर जाता है,
अष्टम झूठा और फरेबी नवम् फिसलता किस्मत से,
दसवा राज भोग से पूरा हुकुम चलावे दस्तखत से,
भाव ग्यारह में जब जाता बड़ी बुआ बन जाता है,
यारो बुध का रूप यही है क्या से क्या कर जाता है."
अर्थ :-
बुध जब छठे भाव में हो तो मीठा बनकर लूटने में माहिर होता है,तीसरे भाव में हो तो बाते बनाने में माहिर होता है,वक्री हो या मार्गी हो वह अपनी आदत को नहीं बदलता है,बात बनाने के साथ बातो के रूप में ही वह धनवान होता है जब बुध का स्थान दूसरे भाव में हो,तीजा अपने को बात वाला बनकर दिखाने में माहिर होता है कानूनी रूप से बातो को करता है,चौथा कही हुई बात को मन में रखकर चलने वाला होता है और जो बात मन में रखकर चलता है उस बात की एवज में कब घात कर दे कोई पता नहीं होता है,माता से भी बनिया व्यवहार कर सकता है,हंसी करके मखौल करके चुटकुले सुनाकर लूटने में पंचम को माना जाता है,छठा तो मीठा होता ही है,सातवा अगर स्त्री है तो उसे भाई जैसे पुरुष के साथ और पुरुष है तो बहिन जैसी स्त्री के साथ घराने बनाकर रहने में कोई संकोच नहीं होता है,आठवा जो भी कहेगा वह सौ में एक ही सच्ची होगी,नवा कब भाग्य को एन वक्त पर पलट दे कोई पता नहीं होता है दसवा हुकुम देकर काम करवाने वाला होता है ग्यारहवा भाई की औलाद को प्यार देने वाला होता है.
No comments:
Post a Comment