चीनी वास्तुकला को फ़ेंगसुई के नाम से जाना जाता है,रहने वाले स्थान का और अपने विकास के क्षेत्र को पहिचानने के लिये नम्बर एक से लेकर नौ तक के नम्बर अपने चलने वाले नाम के पहले शब्द मे मिलने वाली मात्राओं के अनुसार देखा जाता है। इस प्रणाली को अधिक सरल बनाने के लिये अपने नाम के पहले शब्द को अन्ग्रेजी में लिख लेना चाहिये,और उस शब्द के अन्दर कितने A E I O U H आते है उनको गिन लेना चाहिये तथा 1,5,7,6,8 क्रमश: मानना चाहिये। जितनी बार यह अक्षर आते है उनकी गिनती को आपस में जोड लेना चाहिये और जो संयुक्त संख्या आती है उसको जोड कर अकेला नम्बर बना लेना चाहिये। जैसे किसी का नाम रामप्रसाद है,इस नाम के अन्दर दो शब्द है,एक राम और दूसरा प्रसाद,पहले शब्द को अन्ग्रेजी में लिखने पर RAM शब्द लिखा जाता है,इसके अन्दर एक बार ही अक्षर A का प्रयोग हुआ है। इस A का मान 1 है,इसलिये इस नाम का फ़ेमंगसुई के अनुसार नम्बर 1 हुआ उसके लिये जो भी मान्यता वास्तु और रहने वाले स्थान के लिये मानी जाती है उनके अनुसार उपाय करने चाहिये।
नम्बर 1 वालों के लिये भाग्य वर्धक उपाय
जिनका नम्बर एक आता है उनके लिये धन तथा उन्नति के लिये अग्नि कोण की दिशा शुभ कही गयी है,इस दिशा में जन्म स्थान से जाने और व्यवसाय आदि करने के बाद धन की प्राप्ति होती है,समृद्धि बढती है। धन की कमी होने या वर्तमान में निवास करने के समय सामयिक रूप से माफ़िक बनाने के लिये अपने निवास के अग्नि कोण में मनीप्लांट का पौधा लगा लेना चाहिये,मिट्टी की बनी हुयी या चीनी मिट्टी के बनी हुये हंसती हुई कोई मूर्ति लगा लेनी चाहिये,अथवा कोई पोस्टर जिसके अन्दर कोई बुजुर्ग व्यक्ति हंसता हुआ हो लगा लेना चाहिये।चीनी फ़ेंगसुई के आइटम बेचने वालों के पास तीन टांग का मेढक मिलता है जिसके मुंह में सिक्का दबा होता है,इसका फ़ेस अग्नि कोण में ही करना चाहिये,लेकिन दरवाजे के सामने कभी इसका मुंह नही करना चाहिये। धातु के बने ड्रेगन को भी इस दिशा में लगा सकते है।
नम्बर 2 के लिये भाग्यवर्धक उपाय.
इस नम्बर वालों के लिये ईशान कोण की दिशा किसी भी प्रकार की धन की प्राप्ति के लिये शुभ होती है,घर का दरवाजा अगर इसी दिशा में हो तो बहुत ही उन्नति देने वाला होता है,इस दिशा को किसी भी प्रकार के कचडे से मुक्त रखनी चाहिये,इस दिशा में किसी भी प्रकार की गंदगी के बढने से घर में धन की आवक कम होने लगती है और जो भी घर के सदस्य होते है वे किसी न किसी प्रकार से दुखी रहने लगते है। इस दिशा में कार्प नामकी मछली का पोस्टर लगा कर रखने से धन की आवक और अधिक होती है,कार्प मछली की तस्वीर इस इस फ़ोटो से भी डाउन लोड करने के बाद या प्रिंट करने के बाद लगा सकते है।
(अपने नाम के अनुसार आप इस ईमेल जान सकते है - astrobhadauria@gmail.com )